कुशीनगर, नवम्बर 11 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में दोषी दरोगा नौ साल से कसया थाने से फरार है। सजा सुनाने के लिए अदालत को उसका इंतजार है। अदालत के कई आदेशों के बाद भी पुलिस उसे अब तक पकड़ नहीं पायी है। अदालत उसके फरार होने की उद्घोषणा की तो पुलिस विभाग ने बीते अगस्त माह में उसे बर्खास्त कर दिया। पुलिस उसका अब असली पता ठिकाना तक नहीं ढूढ़ पायी है। इस कारण अदालत आगे की कानूनी कार्रवाई नहीं कर पा रही है। जिले के विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट एवं अपर सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार की अदालत से यह सार्वजनिक सूचना इसलिए जारी की गयी है ताकि न्यायहित में अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके। अदालत की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार कसया थाना क्षेत्र में 2 अक्तूबर 2016 को इस संबंध में मुकदमा कायम कराया गया था। प...