गया, दिसम्बर 4 -- जिले में नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नौ साल से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली उत्तम राम उर्फ राजेश दास को एसटीएफ और मुफस्सिल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की देर शाम बुनियादगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयासरत थी। मुफस्सिल थाने की पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात नक्सली उत्तम राम उर्फ राजेश दास अतरी की ओर से बुनियादगंज की तरफ आने वाला है। सूचना मिलते ही मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई। आवश्यक कार्रवाई और सत्यापन के लिए एसटीएफ के साथ मुफस्सिल थाने की पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। टीम ने बुनियादगंज व खिजरसराय रोड के पास घेराबंदी की। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा। शक होन...