बरेली, अक्टूबर 28 -- बंशी नगला में बीते नौ साल से नाली न होने से घरों के बाहर भरा रहता है गंदा पानी मच्छर पनपने से बच्चे हो रहे बीमार, महिलाओं ने मेयर से लगाई नाली निर्माण की गुहार बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बंशीनगला के मांझे वाली बागीचा के पास बीते नौ साल से नाली का निर्माण न होने से लोग परेशान हैं। नाली का निर्माण न होने से घरों की जन निकासी की समस्या बनी हुई है। घरों के बाहर जलभराव होने से इस पानी में मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं जिससे बच्चों को बीमारियों ने घेरना आरंभ कर दिया है। मंगलवार को इस समस्या को लेकर बड़ी संख्या में इलाके की महिलाएं मेयर कार्यालय पहुंची और नाली निर्माण कराने के लिए मेयर डॉ. उमेश गौतम के कार्यालय में ज्ञापन दिया है। स्थानीय निवासी मंजू रानी ने बताया कि गलियों में नाली न होने से घरों के अंदर और बाहर पानी भर जाता ...