मैनपुरी, दिसम्बर 6 -- थाना क्षेत्र के एक गांव से नौ वर्ष पूर्व परदेश नौकरी करने गया व्यक्ति गुमशुदा हो गया। नौ साल से कोई पता न चलने पर गुमशुदा के पुत्र ने एलाऊ थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। कुछ दिन पूर्व गुमशुदा ने अपने भाई के फोन पर वीडियो कॉल किया। पांच सेकेंड की वीडियो कॉल पर गुमशुदा कोई अपना पता भी नहीं बता सका। जानकारी मिलने पर एलाऊ पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गुमशुदा को ढूंढ निकाला। शनिवार को गुमशुदा परिजनों से मिला तो रो पड़ा। शनिवार को एलाऊ थाने पर सीओसिटी संतोष कुमार सिंह ने गुमशुदा की बरामदगी की जानकारी दी। सीओसिटी ने बताया कि थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव शिवसिंहपुर निवासी राजेंद्र सिंह चौहान नौ वर्ष पूर्व नौकरी करने की कहकर घर से गया था। लेकिन में उसका कोई पता नहीं चला। इस संबंध में राजेंद्र सिंह के पुत्र रमन चौहान ने थाने पर ग...