मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर के शेखपुर मोहल्ला से बीते नौ साल से गायब व्यवसायी अरुण अग्रवाल का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। एसएसपी सुशील कुमार ने उसका सुराग लगाने के लिए इश्तेहार जारी किया है। पुलिस ने आमजन से अरुण अग्रवाल के संबंध में जानकारी साझा करने का आग्रह किया है। वहीं पियर थाना इलाके के एक गांव की अपहृत किशोरी के संबंध में भी पुलिस ने इश्तेहार जारी किया है। अहियापुर के शेखपुर निवासी श्याम लाल अग्रवाल के पुत्र अरुण चार जनवरी 2016 को घर से निकले और वापस नहीं आए। तीन दिनों तक पूरा परिवार उनके संबंध में तमाम परिचित व नाते रिश्तेदारों से जानकारी ली। कहीं से कोई सुराग नहीं मिला तो सात जनवरी को परिजनों ने अहियापुर थाने में अपहरण की आशंका के तहत एफआईआर दर्ज कराई। शुरुआत में पुलिस ने कोशिश की, लेकिन समय ...