बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस्लामपुर प्रखंड के ब्रह्मगावां मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक चौधरी ब्रजकिशोर कुमार दिसंबर 2015 से अनाधिकृत रूप से विद्यालय नहीं आ रहे हैं। स्थापना डीपीओ आनंद शंकर ने बताया कि प्राचार्य द्वारा इस संबंध में जिला शिक्षा कार्यालय को सूचना दी गयी है। शिक्षक को एक पखवारे में विद्यालय में योगदान करने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें बर्खास्त करते हुए सेवांत लाभ से वंचित करने कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...