गुड़गांव, जुलाई 14 -- गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम ने भले ही इंजीनियरिंग विंग की टीम को बदल दिया हो, लेकिन शहर के हालातों में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है। नगर निगम ने बीते नौ साल में सीवर लाइन डालने और रखरखाव करने पर 478 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। जिसमें से निगम ने 222.25 करोड़ रुपये नई सीवर लाइन और नालों के निर्माण पर और 256.21 करोड़ रुपये सीवर के रिपेयर एंड मेंटिनेंस पर खर्च कर दिए हैं। करोड़ों खर्च के बाद शहर में सीवर की समस्या दिन भर दिन बढ़ती जा रही है। शहर के हर सेक्टर और कॉलोनी में लोग सीवर जाम और ओवरफ्लो की समस्याओं से जूझ रहे हैं। शहर में सीवर लाइनों की बदहाली एक गंभीर समस्या बनी हुई है, जिस पर नगर निगम के पिछले नौ सालों के भारी-भरकम खर्च पर सवालिया निशान लग रहे हैं। करोडों खर्च के बाद भी शहरवासी सैकड़ों स्थानों पर सीवर ओवरफ्ल...