बिल्ल्होर, दिसम्बर 6 -- नौ साल बाद साधू भेष में एसआईआर फार्म के लिए घर पहुंचा सर्वेश -परिवारिक भाई के घर ली शरण, परिजनों के विरोध पर पुलिस को दिखाया पहचान पत्र घाटमपुर, संवाददाताः सजेती के धरमंगदपुर गांव में एसआईआर फार्म भरने के लिए जरुरी कागजात लेने पहुंचे साधू वेशधारी का परिजनों से विवाद हो गया। परिजनों ने पहचानने से इंकार कर पुलिस से शिकायत कर दी। साधू ने अपनी मार्कशीट व अन्य कागजाद दिखाये तब मामला शांत हुआ। जरुरी कागजात लेकर वह यहां से रवाना हो गया। गांव के स्व. इन्द्रपाल सचान का बेटा सर्वेश उर्फ कल्लू सचान ने कानपुर के डीएवी कालेज से स्नातक किया और वर्ष 1989 में वह यहां से हरिद्वार पहुंच गये। यहां कुछ समय बीतने के बाद वह हिमांचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दौड़ी देवी टपरे गांव के शिवशक्ति धाम मंदिर में रहने लगे। नौ साल पहले वह कुछ महीन...