फरीदाबाद, अप्रैल 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित किए जा रहे ऐतिहासिक बराही तालाब का जीर्णोद्धार कार्य नौ साल बाद भी अधूरा पड़ा है। धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य के कारण लोगाें को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ओल्ड फरीदाबाद स्थित बराही तालाब कई दशक पुराना है। यहां पर हर साल बराही मेले का आयोजन होता है। इसके अलावा छठ के पर्व पर भी श्रद्धालु यहां पूजा करने के लिए आते हैं। पिछले कई साल से इसकी हालत खराब हो चुकी है। करीब नौ साल पहले स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बराही तालाब को बेहतर बनाने का प्रस्ताव था। योजना पर काम शुरू होने से पहले ही इस पर एनजीटी ने तालाब को काफी छोटा बनाने के कारण से रोक लगा दी थी। संशोधित प्लान में जहां पहले कभी तालाब होता था, वहां उतनी जगह में ही तालाब विकसित किया जाएगा। इसके...