बक्सर, जनवरी 24 -- पेज तीन के लिए ----- सफलता बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। करीब नौ साल पहले हुई पेट्रोल पंप मालिक की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड में शामिल चार अपराधी पहले से जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं। बता दें कि वर्ष 2016 के सितंबर महीने में टाउन थाना के सिंडिकेट स्थित पेट्रोल पंप के मालिक हरेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर, अदालत ने चारों को दोषी पाते हुए उम्र कैद की सजा सुना दी। लेकिन, हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास वर्मा ब्रह्मपुर थाना के देवकुली गांव निवासी स्व जगनारायण प्रसाद का पुत्र विकास वर्मा अभी तक नहीं पकड़ा जा सका था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस कप्तान श...