रांची, जून 23 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामपुर के सिंजूसोरेंग गांव निवासी राजेश टोप्पो नौ साल बाद अपने गांव लौटेगा। राजेश को लेने के लिए नामकुम पुलिस की पहल पर गांव में रहनेवाले उसके रिश्तेदार लक्ष्मण लकड़ा, अंजेला लकड़ा आदि 24 परगना के बसंती थाना के लिए निकल चुके हैं। इस मामले में थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि अजय टोप्पो की मानसिक स्थिति कमजोर है। वर्ष 2016 में वह अपने चाचा रैया टोप्पो के साथ उनके घर एचईसी गया था, उसी दौरान अजय भटकते हुए बांग्लादेश पहुंच गया, जहां उसे बिना वीजा के बांग्लादेश जाने के कारण जेल भेज दिया गया। इस दौरान वह ढाका के जाशोर जेल में रहा, जहां से वह नौ दिसंबर 2024 को छूटा तो उसे 20 दिसंबर को भारत की सीमा पर लाकर 24 परगना में भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया। इसके बाद नामकुम पुलिस को मामले की जानकारी द...