लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव कैरातीपुरवा निवासी एक नौ वर्षीय बच्चे के गांव के बाहर स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव कैरातीपुरवा निवासी नंदराम के नौ वर्षीय बेटा संजीव कुमार मंगलवार की दोपहर गांव के बाहर करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक तालाब में डूबकर मौत हो गई। बताते हैं कि संजीव गांव के ही अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने के लिए गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...