कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर। बर्रा में घर में घुसकर 9 साल की बच्ची से छेड़खानी करने वाले युवक को अपर जिला सत्र न्यायाधीश रश्मि सिंह ने 6 वर्ष कैद की सजा सुनाई है। अभियुक्त ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया था, जब बच्ची के माता-पिता काम पर गए थे। शोरगुल सुनकर पड़ोसियों ने युवक को पीटकर पुलिस के हवाले किया था। बर्रा-8 निवासी पीड़ित पिता ने बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बतौर आरोप 27 सितंबर 2020 को वह रतनलाल नगर स्थित बंगले में ड्यूटी पर गया था। वहीं पत्नी घरों में साफ सफाई के काम से गई हुई थी। उनकी 9 साल की बेटी घर पर अकेली थी। उसी समय मोहल्ले में रहने वाला हरनाम सिंह नशे में धुत होकर घर में घुस गया और उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा। शोरगुल सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आरोपी की पिटाई कर उसे बर्रा पुलिस को सौंप दिया था। अभियोजन की ओर से ...