रांची, अगस्त 19 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। होपवेल अस्पताल के संचालक डॉ शाहबाज आलम की पुत्री इनाया फातिमा ने कुरआन ए पाक मुकम्मल कर लिया है। इसको लेकर कर्बला चौक के समीप एक कार्यक्रम हुआ। नौ वर्षीय इनाया फातिमा संत थॉमस स्कूल की छात्रा है। इनाया के शिक्षक हाफिज ताहिर हुसैन ने कहा कि इनाया फातिमा ने नूरानी कायदा से लेकर कुरान पाक मेरे पास मुकम्मल की है। हम चाहते हैं कि बार-बार शिक्षक न बदलें। इससे पढ़ने और पढ़ाने वाले दोनों को परेशानी होती है। वहीं, हज़रत मौलाना रिजवान दानिश खतीब रंगसाज मस्जिद ने कुरान की अहमियत और फजीलत बयान करते हुए कहा कि कुरान मुसलमानों के लिए एक संपूर्ण जीवनशैली है, जो उन्हें सही रास्ते पर चलने और जीवन के हर पहलू में सफल होने में मदद करती है। कुरान हमें क्षमा और दया का महत्व सिखाता है और हमें दूसरों के प्रति दयालु और ...