सीवान, जनवरी 5 -- सीवान। जिले के मरीजों को बेहतर और उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी पहल की है। इसके तहत जिले के नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को स्पेशलिटी अस्पताल और सदर अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस दिशा में आवश्यक प्रक्रियाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। आईपीएचएस मानकों के अनुरूप अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों, स्पेशलिस्ट चिकित्सकों, पारा मेडिकल कर्मियों और आवश्यक उपकरणों के बीच अंतर का आकलन किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, उपकरणों की आपूर्ति और विशेषज्ञ चिकित्सकों व पारा मेडिकल स्टाफ की पदस्थापना चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। उम्मीद है कि वर्ष 2027 तक सभी जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर इस महत्वाकांक्षी योजना को पूरा कर लिया जा...