लखीमपुरखीरी, अप्रैल 29 -- धौरहरा। नगर पंचायत बोर्ड की सोमवार को आयोजित बैठक का नौ सभासदों ने बहिष्कार किया। सभासदों ने आरोप लगाया कि पंचायत प्रशासन से उन्हें समय से नहीं दी जाती। सभासदों का आरोप था कि उनके प्रस्ताव पर कोई विकास कार्य नही कराए जाते हैं। नगर पंचायत में लगाये जाने वाले कर्मचारियों की जानकारी नहीं दी जाती। अध्यक्ष व ईओ से वार्ता के बाद सभासद शांत हुए। सभासदों ने यह भी आरोप लगाया कि विभिन्न मदों से प्राप्त धनराशि की सही जानकारी देने से यह कहकर मना किया जाता है कि यह सभासदों के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। सभासदों ने नगर पंचायत से होने वाले कार्यों की जांच कराने की मांग की है। नगर पंचायत में कुल 17 सभासद हैं जिनमें नौ हरिगोपाल सैनी, मीरा, सावित्री देवी, राकेश चौरसिया, सरवन, उर्मिला, हरिशंकर, संजीव मिश्र व किरन देवी ने बोर्ड बैठक ...