देवघर, अप्रैल 22 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर थाना पुलिस जिले के जसीडीह, मधुपुर व सारवां थाना क्षेत्र में छापेमारी कर साइबर क्राइम के आरोप में नौ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले की जांच-पड़ताल के दौरान दो संदिग्धों से प्रारंभिक पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया। बाकी सात संदिग्धों से पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है। कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना साइबर थाना को मिली थी। जांच के दौरान इन नौ लोगों के नाम सामने आए, जिसके आधार पर हिरासत में लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...