सीवान, दिसम्बर 2 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सुघरी गांव में एनएच 227ए के किनारे स्थित पेट्रोल पंप के पास से शनिवार को पुलिस ने 50 लाख रूपये के अंग्रेजी शराब के साथ कंटेनर के उपचालक को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए कंटेनर के सह चालक हरियाणा राज्य के चरखी दादरी निवासी दीपक कुमार को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। शनिवार की शाम गुप्त सूचना के आधार छापेमारी करने के लिए गई पुलिस को आते देख कंटेनर के पास से चार लोग भागने लगे थे। पुलिस ने पीछा कर भाग रहे एक युवक को पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक कंटेनर का उप चालक निकला। पुलिस की पूछताछ में शराब लाने की बात सामने आई। जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी की तो उसमें से काफी मात्रा में शराब बरामद हुआ। शराब लदे कंटेनर को पुलिस जब्त कर थाने लाई। पूछताछ में कंटेनर के उप चालक ने पुलिस को बताया...