मोतिहारी, अक्टूबर 16 -- मोतिहारी.। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में बुधवार को शौर्य संवाद का आयोजन किया गया। जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी रिटायर कैप्टन (भारतीय नौ सेना) केशव शर्मा ने अध्यक्षता की। शुरूआत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों व जिले के दिवंगत भूतपूर्व सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई । इसके बाद उपस्थित नौ वीर नारियों व द्वितीय विश्वयुद्ध के सैनिक की विधवा को शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। सैनिक विधवाओं को चेक भी दिया गया। पूर्व सैनिक व विधवाओं को यह जानकारी दी गयी कि एसपी कार्यालय में सैनिक हेल्प डेस्क खुला है वहां अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बैंक प्रतिनिधियों ने पेशंनरों की बचत योजनाओं व डीएसपी खाता योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया। पुलिस प्रतिनिधि ने भूतपूर्व सैनिकों व विधवाओं के समस्याओं के संबंध में जिला में संचालित स...