हापुड़, फरवरी 13 -- हापुड़। मसूरी-गुलावठी इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित फैक्ट्रियों की नौ विभागों द्वारा की जा रही जांच के विरोध में बुधवार को उद्यमियों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अपनी फैक्टरियों को बंद करके सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। शाम के समय जिला मुख्यालय में एडीएम संदीप कुमार की अध्यक्षता में उद्यमियों की बैठक हुई, जिसमें उद्यमियों ने जांच को रोकने और एनओसी की कार्रवाई पूरी करने के लिए छह माह के समय की मांग की है। लेकिन प्रशासन ने साफ इंकार कर दिया। एमजीआर इंडस्ट्रिलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन और मसूरी-गुलावठी रोड इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन ने जिला प्रशासन द्वारा फैक्ट्रियों की जांच के विरोध में बुधवार को बंद का आवाह्न किया था। ऐसे में दोनों संस्थाओं के सदस्यों ने बुधवार को अपनी फैक्ट्रियों में ताला लग...