महाराजगंज, मार्च 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं अब हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में ही व्यावसायिक शिक्षा मिलेगी। इसके लिए जिले के नौ माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया गया है। इसमें छात्र-छात्राओं को विभिन्न ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को आगे व्यवसाय करने में आसानी होगी। प्राजेक्ट प्रवीण योजना के तहत व्यावसायिक शिक्षा दी जाएगी। इसके तहत विद्यार्थियों को उनकी अभिरुचि के अनुसार व्यावसायिक शिक्षा मिलेगी। अगले शैक्षणिक सत्र से पहले इसके लिए स्कूलवार सर्वेक्षण किया जाएगा। जो विद्यार्थी जिस विषय से जुड़ेंगे, उन्हें उसी विषय की शिक्षा दी जाएगी। इसमें कक्षा नौ व 12 के विद्यार्थियों को विभिन्न व्यावसायिक विषयों में महत्व पूर्ण कौशल प्रदान किया जाएगा। इन विद्यालयों में मिलेगी व्यावसायिक शि...