रुद्रपुर, फरवरी 4 -- खटीमा। राणा प्रताप इण्टर कालेज के नौ विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय साधन सहयोग्यता परीक्षा पास की। प्रधानाचार्य रविन्द्र प्रकाश पंत ने बताया कि विद्यालय के चिराग कैड़ा, दिव्यांशी शर्मा, महेश बोरा, प्रियांशु कुमार, तन्मय तिवारी, जितिन कुमार, प्रियांशु सिंह, श्वेता कुमारी, जाहन्वी राना ने परीक्षा पास की है। उनको सरकार से हर महीने 1500 की प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएंगी। उन्होने चयनित विघार्थियों को शुभकामनाएं दीं। यहां हरीश चंद्र मठपाल, ललित मोहन जोशी, देवकीनंदन परगाई, सतेंद्र कण्डारी, डीएस राजपूत. डीसी गहतोड़ी, आकांक्षा चौहान, हेमलता काण्डपाल, रजनी कुमारी, चन्द्रिका क्षेत्री, महेश चंद्र जोशी, कृश्णा, भूपेंद्र, अभिशेख आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...