अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महेश्वर ग्राउंड पर हरिगढ़ वार्ष्णेय क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टी 11 ब्लास्ट टूर्नामेंट लीग का ग्यारहवां मैच एचवीसीसी हीरोज व एचवीसीसी डेस्ट्रॉयर के बीच खेला गया। जिसमें हीरोज की टीम ने 9 विकेट से जीतकर सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गई है। हीरोज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी डेस्ट्रॉयर की टीम से रिषभ रेशू के 42, नितिन के 19, गौरव के 18 व दीपक सेवक के 15 रनों की पारी से 10.2 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हीरोज के बल्लेबाज मुनिल के नाबाद 61 रन, दीपक के 39, व अमित बालाजी के नाबाद 25 रनों की पारी से 6.2 ओवर में 143 रन बनाकर मैच जीतकर अंकतालिका के शीर्ष पर पहुंच गए। मुनिल को विष्णु एनके की तरफ से प्लेयर ऑफ द मैच मिला। इस अवसर पर मातृ शक्ति...