मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जमीन विवाद में महिला व उसकी नाबालिग भतीजी से मारपीट व अश्लील हरकत करने के मामले की नौ वर्ष में जांच पूरी नहीं करने पर नगर थानाध्यक्ष से विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-एक ने जवाब-तलब किया है। विशेष कोर्ट ने पूछा है कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। विशेष कोर्ट ने आदेश की प्रति डीजीपी, डीआईजी व एसएसपी को भी भेजने का निर्देश दिया है। नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में मायके में रह रही महिला ने 24 अगस्त 2016 को कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। इसमें मीनापुर थाना क्षेत्र के राकेश कुमार रोशन सहित आठ को आरोपित बनाया था। सभी पर जमीन कब्जा को लेकर मारपीट व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। कोर्ट के आदेश के बाद 23 सितंबर 2016 को नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले की जांच पूरी नहीं करने पर इस वर्...