मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- महाराष्ट्र के ठाणे रेलवे स्टेशन पर नो वर्ष पूर्व परिजनों से बिछड़ गया युवक जमीत कुमार राजधानी दिल्ली मे मुस्लिम परिवार के पास मिला। घर लौटने पर परिजनों मे खुशी की लहर दौड़ गयी। भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी के मजरे योगेन्द्र नगर निवासी नवला का परिवार 2016 में महाराष्ट्र राज्य के जिला ठाणे मे गन्ना कोल्हू पर मजदूरी करने गया था। घर वापसी के लिए परिवारजन ठाणे रेलवे स्टेशन से राजधानी दिल्ली आने वाली ट्रेन में सवार हो गये। आपाधापी में जमीत कहीं गायब हो गया। दिल्ली हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर मंदबुद्धि जमीत की काफ़ी तलाश की गयी किन्तु कोई पता नहीं चल सका। पूर्व प्रधान इरफ़ान अली अप्पी ने बताया कि जमीत के लापता होने के सदमे में पिता नवला की मौत हो गयी। हाल मे गांव निवासी व्यक्ति विनोद टाइल्स लगाने का कार्य करने दिल्...