देवरिया, जनवरी 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के मदनपुर थाना फूंक कांड को याद कर पुलिस वाले सिहर जाते हैं, नौ वर्ष का समय गुजर गया। मालखाने से लूटी गई पिस्टल, राइफल व कारतूस अभी भी पुलिस बरामद नहीं कर सकी है। हालांकि इस मामले में 100 से अधिक आरोपी जेल भेजे गए और पांच के विरुद्ध रासुका तक की कार्रवाई की गई। चार जनवरी 2017 को मदनपुर थाने के कोटिया मुहल्ला निवासी लापता रहमतुल्लाह का शव केवटलिया गांव के समीप राप्ती नदी से बरामद हुआ था। इसके बाद भीड़ उग्र हो गई और प्रदर्शन की आड़ में उपद्रवियों द्वारा सड़क पर से लेकर थाने तक जमकर तांडव किया। थाना भवन के साथ ही अभिलेख व वाहन आग के हवाले कर दिया गया। थाने में रखे सरकारी के साथ ही मालखाने में जमा लोगों के असलहे भी लूट लिए गए। जिसमें से कुछ राइफलें आग के हवाले होने बात कही गई। कई थानाध्यक्षों न...