रुद्रपुर, मई 5 -- काशीपुर संवाददाता। घर से बिना बताए गया नौ वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार उसकी गुमशुदगी दर्ज की है। अम्बा विहार कालोनी निवासी शिव कुमार पुत्र भगलू राय ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उसका नौ वर्षीय पुत्र लक्ष्य कुमार दो मई को घर से बिना बताए कहीं चला गया। जो कि संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उनको उसके साथ कोई अनहोनी की आशंका है। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...