सिमडेगा, जुलाई 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कुरडेग थाना क्षेत्र के तुम्बिलपानी गिरजाटोली गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां गांव के एक शिक्षक पर स्कूल में पढ़ने वाली एक नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं पूरे मामले को छुपाने के लिए गांव की पंचायत भी सवालो के घेरे में है। पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी शिक्षक सहित पंचायत के दो ग्रामीणों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी एम अर्शी ने सोमवार की शाम प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि घटना 27 जून के देर शाम की है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मामले को दबाने के लिए गांव में पंचायत की बैठक कर आरोपी शिक्षक सेलेस्टिन किंडो के खिलाफ थाना में किसी तरह का मामला दर्ज नहीं करने का निर्णय लिया गया। लेकिन मामले की जान...