कोडरमा, मई 4 -- चंदवारा। बिजली चोरी रोकने को लेकर विभाग द्वारा अलग-अलग जगहों पर लगातार छापेमारी अभिचान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को भी बिजली विभाग ने प्रखंड के पिपराडीह में छापेमारी अभियान चलाया। इसके तहत नौ लोगों के विरुद्ध पोल से टोका लगाकर बिजली चोरी करने,मीटर बाइपास कर बिजली चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गई। साथ हीं उन पर करीब एक लाख 20 हजार रू का जुर्माना भी लगाया गया है। जानकारी बिजली विभाग के पदाधिकारी ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...