जामताड़ा, जून 26 -- बिंदापाथर, प्रतिनिधि। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मिहिजाम संतोष कुमार मंडल की ओर से बिंदापाथर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में औचक निरीक्षण कर अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वाले नौ लोगों पर बिंदापाथर थाना पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। सहायक अभियंता के द्वारा थाना क्षेत्र के डुमरिया धोवना नीलकंठपुर व बरमसिया गांव में औचक निरीक्षण किया । इस दौरान डुमरिया गांव के जितु पाल, साधन पाल, उत्पल पाल, धोबना गांव के बलदेव मरांडी, नीलकंठपुर गांव के मोहित महतो, बारमेसिया गांव के गयाराम भंडारी, संतोष कुमार, निवास महतो व प्रेमानंद महतो पर अवैध रूप से बिजली जलाने के लिए प्राथमिक दर्ज कराया गया है। इन सभी पर विद्युत अधिनियम के तहत हजारों का जुर्माना लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...