गिरडीह, अगस्त 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना में मारपीट को लेकर नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी नगर थाना क्षेत्र के देवनगर निवासी शैलेंद्र यादव की शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में देवनगर निवासी पड़ोसी जितन यादव, सुनील यादव, संतोष यादव, चापो यादव, सुमित यादव, मोनी कुमारी, बाजो यादव की पत्नी, बाजो यादव एवं सनोज यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में मारपीट करने एवं घर में घुसकर लूटपाट करने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...