सीतापुर, अगस्त 14 -- तंबौर। तंबौर कस्बे में बुधवार को विद्युत विभाग की टीम ने सघन जांच पड़ताल अभियान चलाया। जिसमें विद्युत चोरी के साथ ही अन्य गड़बड़ी पकड़ी गई। जिन पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता संजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में सहायक अभियंता लहरपुर खंड आंचल मिश्रा, जेई तंबौर आकाश वर्मा, जेई विजिलेंस राजेंद्र कुमार और एसआई बृज राज सिंह सहित स्थानीय विद्युत कर्मियों की टीम ने तंबौर कस्बे के मोहल्ला शीर्ष टोला, शेखन टोला और काजी टोला में अभियान चलाकर जांच पड़ताल की। एसडीओ अंचल मिश्रा ने बताया कि जांच पड़ताल में नौ लोगों द्वारा की जाने वाली विद्युत चोरी पकड़ी गई। जिनके खिलाफ एफआईआर की जा रही है। इसके अलावा पांच उपभोक्ताओं के मीटर में नो डिस्प्ले मिली। 35 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। टीम को जांच के दौरा...