रुडकी, जनवरी 12 -- भगवानपुर, संवाददाता। बिजली चोरी की सूचना पर ऊर्जा निगम की टीम ने सोमवार को पुहाना, सरठेड़ी, नन्हेड़ा अनंतपुर और खेलपुर गांव में छापेमारी की। टीम के पहुंचते ही गांवों में हड़कंप मच गया और कई ग्रामीण अपने-अपने केबिल उतारने में जुट गए। ऊर्जा निगम की टीम के वापस लौटने के बाद ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ऊर्जा निगम की टीम ने छापेमारी के दौरान कई स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। इस संबंध में ऊर्जा निगम के अवर अभियंता वसीम ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान नौ लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...