नोएडा, नवम्बर 25 -- ग्रेटर नोएडा। जमीन बेचने के एक मामले में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ईकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जुल्फिकार अली ने ओमनाथ, यामीन खान, डब्लू भाटी, अजहर खान, सुरेंद्र उर्फ भगत सिंह, मुरली प्रधान, इकबाल, अहमद जमील, अहमद अंसारी, मुस्तफा, अशरफ, रहमान आदि को नामित करते हुए धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने न्यायालय को बताया कि इन लोगों ने धोखाधड़ी करके उनकी जमीन अपने नाम करवाई है। पीड़ित ने विरोध किया तो धमकी दी गई। मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन पीड़ित को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। पुलिस ने कोर्ट के आदेश मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...