बगहा, सितम्बर 15 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। पुलिस की अलग-अलग दो स्थानों पर की गई छापेमारी में नौ लीटर देशी शराब बरामद किया हैं। इस दौरान एक धंधेबाज के साथ शराब पीते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। सोनखर चौक के समीप अशोक तुरहा के गुमटी के करीब से साढ़े छ: लीटर देशी शराब बरामद किया गया हैं। शराब बेचने के मामले में अशोक तुरहा को भी गिरफ्तार कर लिया गया हैं। वही गौन्दरा में धर्मेन्द्र धागड़ के बथान से ढाई लीटर शराब बरामद किया गया हैं। हालांकि पुलिस को देखकर धमेंद्र मौके से भाग निकलने में सफल रहा। वहां से पुलिस ने दो शराबियों को भी गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान कटसिकरी गांव निवासी सुग्रीव चौधरी व धुरा चौधरी के रूप में हुई हैं। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में बगहा भेज...