बेगुसराय, अक्टूबर 6 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। कार्यहित व प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिलेभर के नौ लिपिकों का डीएम तुषार सिंगला ने स्थानांतरण किया है। पांच अक्टूबर को डीएम कार्यालय से निर्गत पत्र के अनुसार जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थापित उच्च वर्गीय लिपिक सुधीर कुमार को बलिया अनुमंडल कार्यालय, जिला निर्वाचन शाखा में उच्च वर्गीय लिपिक सुमन सौरभ को खोदावंदपुर प्रखंड, जिला राजस्व शाखा व जिला परिवहन कार्यालय में प्रतिनियुक्त उच्च वर्गीय लिपिक शंभूनाथ चौधरी को डंडारी प्रखंड, जिला अभिलेखागार में पदस्थापित प्रधान लिपिक इंदु कुमारी को तेघड़ा अनुमंडल, बेगूसराय अनुमंडल में पदस्थापित व जिला गोपनीय शाखा में प्रतिनियुक्त रामायण साह को जिला सामान्य शाखा में स्थानांतरित करते हुए जिला गोपनीय शाखा में प्रतिनियुक्त किया गया है। इसी तरह बछवाड़ा अंचल कार्यालय...