रांची, नवम्बर 12 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड राज्य के 25वें रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित 'विरासत, प्रगति और आकांक्षाओं के उत्सव' के दूसरे दिन भी राज्य के सभी सरकारी और आवासीय विद्यालयों में विभिन्न रचनात्मक व कलात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालयों में आयोजित विशेष प्रातःकालीन सभा में लगभग 30.05 लाख बच्चे शामिल हुए। इस सभा में बच्चों को राज्य की सांस्कृतिक विरासत, गौरवशाली इतिहास, समृद्ध कला-संस्कृति, गौरव गाथा, आंदोलनकारियों और महापुरुषों के बारे में अवगत कराया गया। विद्यालयों में क्विज, निबंध, नृत्य, गायन, ड्रामा, कथा वाचन और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें 9.05 लाख स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पुरस्कार वितरण समारोह 15 को राज्य में संचालित सभी सरकारी और आवासीय स्कूलों में यह उत्स...