मैनपुरी, अक्टूबर 16 -- मैनपुरी। नगर के लेनगंज स्थित राजा मंडी में नियम विरुद्ध राइस ब्रांड ऑयल और मस्टर्ड ऑयल की बिक्री की जा रही थी। डीएम के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डा. श्वेता सैनी ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई की और 35 ड्रम ऑयल बरामद कर लिया। ये ऑयल लगभग नौ लाख रुपये का बताया गया है। बरामद ऑयल और गोदाम को सीज कर दिया गया है। ऑयल के नमूने लिए गए हैं जो जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जहां ये ऑयल बिक रहा था, वहां इसके निर्माण का लाइसेंस नहीं था और ऑयल की बिक्री करने का अधिकार पत्र भी नहीं था। मंगलवार की रात डीएम कार्यालय से आए सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डा. श्वेता सैनी को सूचना दी गई कि लेनगंज स्थित राजा मंडी में नकली तेज की बिक्री के लिए स्टॉक किया गया है। इस तेल को दीपावली के त्योहार पर खपाया जाएगा। सूचना पर डा. श्वेता सैनी अपन...