मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नौ लाख में एक भी बच्चे की उपस्थिति का ब्योरा नहीं दिया गया है। जिले के 3236 स्कूलों में से महज 300 स्कूल ही ऐसे हैं, जिन्होंने बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने को लेकर काम शुरू किया है। हालांकि, इन स्कूलों ने भी अबतक एक भी बच्चे का डाटा विभाग के पास जमा नहीं किया है। स्कूली योजनाओं का लाभ डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) करने के लिए 75 फीसदी उपस्थिति का डाटा देना है। 20 अगस्त तक स्कूलों को डाटा सबमिट करने का आदेश दिया गया है। डीपीओ लेखा योजना विनोद कुमार शर्मा ने इसे लेकर सभी बीईओ और लेखापाल की वेतन कटौती का निर्देश दिया है। डीपीओ ने कहा कि अगर बच्चे की 75 फीसदी उपस्थिति से संबंधित डाटा नहीं डाला जाता है तो उन्हें राशि नहीं मिलेगी और इसके लिए बीईओ-लेखा सहायक जवाबदेह होंगे। स्कूलों के डाल...