मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- नई मंडी कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत मादक पदार्थ की तस्करी व खरीदने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 41.48 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रानिक कांटा व बाइक बरामद की गयी है। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 9 लाख रुपए बताई गयी है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि नई मंडी कोतवाली पुलिस ने रथेडी कट के पास से चैकिंग के दौरान अभिनव उर्फ शुभम व हिमांशु निवासीगण पचैंडा कला थाना नई मंडी व नितिन उर्फ टोनी निवासाी मोहल्ला गौशाला नदी रोड थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 41.48 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रानिक कांटा व बाइक बरामद की गयी है। पूछताछ में आरोपी ...