पीलीभीत, मई 22 -- पीलीभीत। संवाददाता नगर पालिका परिषद के प्रभारी अधिशासी अधिकारी/एसडीएम सदर ने प्रकाश प्रभारी को नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब तलब किया है। शासनादेश के अंतर्गत नियम और शर्तों का उल्लंघन करते हुए लाइट खरीदे जाने का मामला सामने आने पर प्रभारी ईओ ने नियमावतली समेत स्पष्टीकरण मांगा है दरअसल इसी माह 10 मई को अवशेष 50 नग हाईमास्ट पोल का अधिष्ठापन पूरा होने पर नौ लाख से अधिक की धनराशि की फाइल भुगतान के लिए ईओ के समक्ष रखी गई। नोटिस के मुताबिक इससे पूर्व 20 दिसंबर 2024 को मैसर्स ग्लैक्सी इंटरप्राइजेज दुर्गानगर बरेली को तत्कालीन ईओ ने 8155313 रुपये का बिल अनुमोदन के उपरांत मंजूर किया जा चुका है। अब दस मई को एक बार फिर से नौ लाख से अधिक के भुगतान की फाइल फिर से लेखाकार के माध्यम से रखी गई है। जारी नोटिस के मुताबिक शासनादेश में उल...