धनबाद, मई 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डीएसई कार्यालय में गुरुवार को रिटायर शिक्षकों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन होगा। पिछले दिनों डीएसई आयुष कुमार ने झारोटेफ प्रतिनिधिमंडल के समक्ष यह घोषणा की थी कि प्रत्येक महीना रिटायर शिक्षकों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन होगा। बुधवार को डीएसई आयुष कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। सूची में नौ शिक्षकों का नाम है। इनमें सुधा कुमारी मवि झारूडीह, कुमारी शिव दुलारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोहड़ाबांध, हरिपद महली उत्क्रमित मध्य विद्यालय किनुडीह गोविंदपुर, गोपाल मुर्मू बोर्ड मवि मुगमा, कीर्तन चंद्र दास उउवि डुमरिया, बादल हेंब्रम, शमशुद्दीन मवि राधा नगर व रेजा अंसारी उर्द उउमवि छड़ीदारडीह को सम्मानित किया जाएगा। शाम चार बजे यह आयोजन होगा। झारोटेफ समेत अन्य शिक्षक संगठनों ने डीएसई के...