सीतामढ़ी, जून 9 -- शिवहर। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा रविवार को नगर के एक मैरिज हॉल में एक विवाह ऐसा भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एक साथ 9 युगल जोड़ी का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुटे थे। सामूहिक विवाह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के जो युगल जोड़ी का विवाह रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया गया। विवाह कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से सामाजिक संगठनों द्वारा तैयारियां की जा रही थी। विभिन्न सामाजिक संगठन एवं राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने भी इस कार्यक्रम में सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...