चंदौली, जनवरी 22 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर ) के बाद 54470 मतदाताओं का नाम काट दिया गया है। जिसमें से 25201 नो मैपिंग के तहत मतदाताओं का नाम चिह्नित किया गया है। जिसका 21 जनवरी से 24 जनवरी तक नामित अधिकारियों के समक्ष प्रमाण पत्र के साथ फोटो खिंचवाने पर मतदाता सूची में नाम जुटेगा। बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक दो सौ मतदाताओं का प्रमाण पत्रों की सत्यापन के बाद मतदाता सूची के लिये अग्रसारित किया गया। नो मैपिंग के तहत मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़वाने में दिक्कत आ रही है। चुनाव आयोग की ओर से नो मैपिंग के तहत छूटे लोगों को सभी साक्ष्य के साथ नामित अधिकारियों के साथ फोटो करवाने पर ही मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाना है। जबकि सकलडीहा विधानसभा में एसआईआर के 25 हजार 201 मतदाताओं...