रामपुर, जून 17 -- सोमवार को शाहबाद तहसील सभागार में उन नौ परिवारों को लाभांवित किया गया, जिनके किसान पति अथवा पत्नी दुर्घटना में जान गंवा बैठे थे। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत उन्हें पांच-पांच लाख रुपए राशि के प्रतीकात्मक चेक सौंपे गए। सोमवार को प्रदेशभर में योजना के चेक मृतक किसानों के परिवारों को सौंपे गए। इसी क्रम में शाहबाद तहसील में कार्यक्रम हुआ। जनप्रतिनिधि के न पहुंचने के कारण तहसीलदार राकेश कुमार चंद्रा और नायब तहसीलदार हरीश जोशी ने चेक बांटे। एसडीएम दफ्तर के मुताबिक जनकपुर के सोमपाल की पत्नी गीता देवी, बूढ़पुर के धर्मेंद्र की पत्नी पुष्पा, गहनी के मुनेंद्र की पत्नी खुशबू, मडैयान वदे के महावीर की पत्नी हरप्यारी, जयतौली के जसराम की पत्नी नीतू, पटवाई के मनोज की पत्नी सुमन, किरा के धर्म सिंह की पत्नी अनीता, भगवती के प...