गोरखपुर, अगस्त 7 -- पीपीगंज/अकटहवा हिटी। पीपीगंज इलाके में पुलिस की सक्रियता से नदी में डूब रहे एक युवक की जान बच गई। सूचना मिलने के महज नौ मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक को डूबता देखकर पुलिस कर्मी नदी में कूद गए। और युवक की जान बचा ली। पुलिस ने युवक को समझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अब जान बचने के बाद युवक पछता रहा है कि उसने ऐसी गलती क्यों की है। दरअसल, पत्नी से विवाद के बाद शराब के नशे में युवक ने नदी में छलांग लगा दी थी। जानकारी के मुताबिक, मखनहा निवासी अनिल निषाद मंगलवार की शाम में घर पहुंचा था। वह शराब के नशे में था और पत्नी से किसी बात पर उसका विवाद हो गया। पत्नी से विवाद के बाद गुस्से में वह घर से निकल गया। वह नदी की ओर जाने लगा तो पीछे से बेटी भी मोबाइल लेकर चली गई। युवक ने गुस्से में नदी में छलांग लगा दी। पिता को डूबत...