गोपालगंज, दिसम्बर 20 -- सिधवलिया। एक संवाददाता सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय पिछले 9 माह से लंबित रहने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति गंभीर होती जा रही है। प्रखंड में कुल 13 पंचायतें हैं। सभी 13 ग्राम कचहरी सचिवों को अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। लंबे समय से भुगतान नहीं होने के चलते सचिवों के समक्ष परिवार के भरण-पोषण का संकट गहरा गया है। ग्राम कचहरी सचिवों का कहना है कि लगातार मानदेय नहीं मिलने से रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है। स्थानीय दुकानदार अब उधार देने से इनकार करने लगे हैं। बच्चों की पढ़ाई, घर का किराया, इलाज और अन्य आवश्यक खर्चों पर सीधा असर पड़ रहा है। ग्राम कचहरी सचिव अजहर हुसैन, रामदेव मांझी सहित अन्य सचिवों ने प्रशासन से अविलंब लंबित मानदेय भुगतान की मांग क...