बेगुसराय, सितम्बर 8 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बिहार सरकार के निर्देश पर नियोजित शिक्षक से बने विशिष्ट शिक्षक नौ माह से आधा वेतन पाकर परेशानी झेल रहे हैं। इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम अनुग्रह शर्मा, इंजीनियर कुमार गौरव, अनिल सिंह, उमेश राय, सीपीआई नेता मो. दानिश महबूब आदि ने कहा कि बिहार के लाखों शिक्षकों ने सरकार के निर्देश पर सक्षमता परीक्षा देकर राज्यकर्मी का दर्जा पाया है। बीते एक जनवरी 2025 के बाद वे राज्यकर्मी घोषित हुए। उन्हें कहा गया कि सेवा निरंतरता का लाभ, वेतन संरचना आदि का लाभ दिया जाएगा लेकिन जनवरी से ही उनके न्यूनतम मूल वेतन पर ही आज तक वेतन दिया जा रहा है। इससे वे आर्थिक परेशानी में जी रहे हैं। लोगों ने सरकार से जल्द वेतन निर्धारण कर इस मामले में त्वरित पहल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...