मथुरा, जनवरी 14 -- मथुरा। जनपद में साइबर अपराध गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। बीते नौ माह के भीतर साइबर ठगों ने 1578 लोगों को अपना शिकार बना करीब छह करोड़ की ठगी की है। पीड़ितों द्वारा ऑनलाइन साइबर पोर्टल पर शिकायत करने पर पुलिस ने करीब डेढ करोड़ रुपये की रकम को बैंक प्लेटफार्म पर होल्ड करा दिया गया है। साइबर शातिरों पर कार्रवाई करने और पीडितों की रकम को वापस कराये जाने को एसएसपी ने संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं, ताकि जिन पीडि़तों की रकम बैंक में होल्ड कराई गयी है, उसे उनके खातों में वापस कराया जा सके। मथुरा में साइबर अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा था। इसको गंभीरता से लेते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने देश भर में साइबर ठगी के नाम से बदनाम हो रही कान्हा की नगरी की छवि सुधारने के लिए 11 दिसंबर को गोवर्धन क्षेत्र के...