जमुई, फरवरी 17 -- जमुई, निज प्रतिनिधि नौ माह पूर्व नगर परिषद बोर्ड के द्वारा निरस्त किए गए एनजीओ से नगर परिषद सफाई का कार्य करा रही है। 10 जून 2024 को बोर्ड की बैठक में कार्यरत तीनों एनजीओ पर वार्ड पार्षदों ने सफाई व्यवस्था में असंतोष व्यक्त किया। इसके बाद बोर्ड ने यह भी निर्णय लिया कि उनके अगली निकलने वाली निविदा प्रक्रिया से भी वर्तमान के तीनो एनजीओ को वंचित रखा जाय। सर्वसम्मति से पार्षदों ने निविदा निकाल कर नए एनजीओ से शहर की सफाई कार्य लेने का निर्णय लिया। शशक्त स्थायी समिति ने भी इस पर अपनी सहमति जताई। बावजूद इसके न तो अबतक एनजीओ को हटाया गया और न ही नए सिरे से निविदा ही निकाली गई। उसी तीनो एनजीओ से शहर के सभी 30 वार्डो की सफाई का कार्य लिया जा रहा है। नगर परिषद जमुई में बिल्ली को मिली दूध की निगरानी वाली कहावत बिल्कुल स्पष्ट साबित ह...